पुल टूटने के 25 दिन बाद भी लटका हुआ है टैंकर, हटाने के लिए 'बैलून तकनीक' का होगा इस्तेमाल

वडोदरा के पादरा तालुका में 9 जुलाई को पुल टूटने से 21 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन घटना के 25 दिन बीत जाने पर भी पुल से लटक रहे टैंकर को हटाया नहीं जा सका है. अब सरकार ने इसे हटाने के लिए अत्याधुनिक ‘बैलून तकनीक’ अपनाने का फैसला लिया है. विशेषज्ञों की निगरानी में अगले सात दिनों में यह ऑपरेशन पूरा किया जाएगा.

Advertisement
बैलून तकनीक से हटेगा लटका हुआ टैंकर (Photo: Screengrab) बैलून तकनीक से हटेगा लटका हुआ टैंकर (Photo: Screengrab)

दिग्विजय पाठक

  • वडोदरा,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

गुजरात के वडोदरा में मुजपुर-गंभीरा पुल पर 9 जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे को 25 दिन बीत चुके हैं. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई थी और तब से एक टैंकर पुल के टूटे हुए ढांचे पर लटका हुआ है. 

हादसे के इतने दिनों बाद भी टैंकर को वहां से हटाया नहीं जा सका है. अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश पर टैंकर हटाने के लिए अत्याधुनिक ‘बैलून तकनीक’ का सहारा लिया जाएगा. गंभीरा ब्रिज पर लटके टैंकर को हटाने का कार्य जल्द ही विशेषज्ञों की देखरेख में शुरू किया जाएगा. 

Advertisement

टूटे पुल से कैसे हटेगा टैंकर

इस प्रक्रिया में भारी मशीनरी का उपयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि पुल की संरचना बेहद कमजोर हो चुकी है. एमएस यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर डॉ. निकुल पटेल ने बताया कि बैलून तकनीक के तहत प्रोपेन गैस से भरे बैलून की मदद से टैंकर को हवा में उठाकर स्थिर किया जाएगा और फिर सुरक्षित हटाया जाएगा. 

उन्होंने यह भी बताया कि इस तकनीक में आर्किमिडिज प्रिंसिपल और बायो-एंड फोर्स का वैज्ञानिक उपयोग किया जाएगा. इस ऑपरेशन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. 

इस कंपनी को मिली जिम्मेदारी

वडोदरा प्रशासन ने बताया कि पोरबंदर की विश्वकर्मा ग्रुप की मरीन इमरजेंसी रिस्पांस कंपनी को टैंकर हटाने का जिम्मा सौंपा गया है. यह कंपनी देश की एकमात्र मरीन रेस्क्यू एजेंसी है और सरकार के मार्गदर्शन में यह कार्य कर रही है.

Advertisement

जिला कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने जानकारी दी कि अगले 4 से 5 दिनों में सर्वे और रीडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद 7 दिनों के भीतर टैंकर को बैलून तकनीक से हटाया जाएगा. इस ऑपरेशन को लेकर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement