पिछले हफ्ते हुई बारिश और आंधी तूफान एक बार फिर से दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों का रुख करने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते की आखिर में एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के पर्वतीय इलाकों और साथ ही साथ नॉर्थ वेस्ट भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय होगा.