रेलवे ने दिल्ली की दो बड़ी मस्जिदों को नोटिस जारी किया है. जिसमें बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह मस्जिद को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. नोटिस में कहा गया है दोनों मस्जिदें रेलवे की जमीन पर बनी हैं. 15 दिनों में हटाने का अल्टीमेटम है. अगर मस्जिदों को नहीं हटाया गया तो रेलवे इन्हें ढहा देगा. देखें ये वीडियो.