चांदनी चौक में जनवरी की 3 तारीख को सड़क के बीच में बने हनुमान मंदिर को एमसीडी ने तोड़ दिया था. ये मंदिर पब्लिक प्लेस में सड़क के एकदम बीचो-बीच था. अब ये मंदिर दोबारा बनाया गया है. हालांकि, जहां पहले मंदिर हुआ करता था वहां पर टैंट लगा दिया गया है. इसी के साथ कुछ दूरी पर ही एक नया स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है. साथ ही इसमें मूर्ति की स्थापना भी कर दी है. देखें ये वीडियो.