साल भर के गैप के बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में सबसे बड़े ट्रेड फेयर की तैयारी अंतिम चरण में है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार प्रगति मैदान का मेला वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाला होगा. प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से ही भारत इवेंट इंडस्ट्री में बहुत तेजी से चीन को पीछे छोड़ रहा है. लिहाजा साउथ एशिया रीजन में इवेंट इंडस्ट्री में भारत का महत्व बहुत बढ़ा है. इस बार मेले में बहुत कुछ नया है. सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र सुरंग होगी. इसपर ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता राम किंकर की ये रिपोर्ट.