दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली सड़कों में से एक प्रगति मैदान टनल रोड, जिसे भारत मंडपम के आसपास की भीड़ हटाने के लिए बनाया गया था, अब बंद पड़ी है. यह टनल जी 20 के वक्त बननी थी, लेकिन पूरी नहीं हो पाई. प्रगति मैदान से रिंग रोड को जोड़ने वाली यह सड़क 2023 में आई बाढ़ के कारण धंस गई.