दिल्ली में बढ़ते गंभीर वायु प्रदूषण को लेकर संसद के बाहर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. चंदौरिया ने दीपेंद्र हुड्डा के मास्क पहनने को केवल फोटो सेशन बताया और कहा कि यह समस्या पूरे 11 वर्षों की है जिसे 9 महीनों में हल नहीं किया जा सकता. दूसरी ओर, दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से भाग रहे हैं. यह तनाव प्रदूषण की गंभीरता और राजनीतिक दृष्टिकोण में अंतर को दर्शाता है और यह मुद्दा देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.