बीजेपी एमसीडी में तीन बार सत्ता पाकर चौथी बार में हार गई तो भी दोपहर बाद से हार के दुख में डूबी नहीं दिखती. बीजेपी को लगता है कि नतीजे भले विपरीत आए हैं लेकिन पार्टी हारकर भी जीती है. इसके लिए आप के आ जाने के बावजूद अपनी जीत का तीन नजरिया बीजेपी के नेता दिल्ली में दिखाते हैं. देखें ये वीडियो.
Why BJP is happy with AAP's win? BJP lost in the fourth time after getting power in MCD three times, even then it does not seem to be sad day for BJP. Watch this video to know more.