दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया. बर्खास्त आंगनबाड़ी महिलाओं की नौकरी बहाली और दिल्ली की समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार को घेरा. प्रदर्शन में शामिल महिला ने शराब नीति को विनाशकारी बताया. दिल्ली विधानसभा के पास बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया, ये विरोध दिल्ली सरकार यानि आप की शराब नीतियो के विरोध में रहा, शराब की खुली और बहु उपलब्धता से घरो में आ रही परेशानियो और महिलाओं को लिए बढ़ रही समस्याओ को लेकर बीजेपी ने आप को घेरा. देखें दिल्ली से राम किंकर सिंह की रिपोर्ट