दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में देर रात झुग्गियों में भीषण आग लग गयी. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी. रात के अंधेरे में आग की लपटों पर काबू करने के लिये दमकल की 15 टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने के लिए रोबोट का भी सहारा लेना पड़ा.
A massive fire broke out in slums near Delhi's Sultanpuri road on Friday. At least 15 fire tenders were rushed to the spot to douse the flame.