दुनिया के बहुत से देशों में नाइट लाइफ का कल्चर है जहां आसमान रंग तो बदलता है लेकिन दिन और रात में कोई फर्क नहीं रहता. अगर हम कहें कि दिल्ली भी लंदन या न्यूयॉर्क की तरह हो सकता है तो क्या आप मानेंगे? वैसे तो आपने ऐसा सपने में भी नहीं सोचा होगा लेकिन खबरों की मानें तो दिल्ली को भी वैसा ही शहर बनाने की कोशिश की जा रही है जहां लोग नाइट लाइफ का मजा उठाते हैं.