दिल्ली में एक ऐसा अस्पताल खोला गया है, जहां पर एक ही वक्त में किडनी के 100 मरीज डायलिसिस करा सकते हैं. इस अस्पताल में पहले फेज की डायलिसिस में करीब 100 बेड लगाए गए हैं. डायलिसिस ब्लॉक का नाम कार सेवा वाले बाबा हरबंस सिंह के नाम पर रखा गया है. साथ ही यहां पर इलाज फ्री होगा. कैसे मिलेगा ये इलाज, ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता रामकिंकर सिह.