विरासत को संजोने के उद्देश्य से तैयार किया गया है दिल्ली के लाल किले के समक्ष चरती लाल गोयल हेरिटेज पार्क, उत्तरी दिल्ली नगर निगम का ये पार्क आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा उद्घाटित किया गया. रंगा रंग नृत्य और कला की प्रस्तुति के साथ उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ, यह पार्क सौंदर्य बढ़ा रहा है दिल्ली की उन एतिहासिक इमारतों का जो इसके आसपास है, पार्क के पश्चिम में मौजूद है जामा मस्जिद, तो एक तरफ गौरी शंकर मंदिर नजर आता है, पार्क के ठीक सामने लाल किले के दीदार होते है.