कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है. इस बीच 26 जनवरी के हिंसा के बाद पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के पास दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब प्रशासन ने लोगों को राहत देते हुए दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते को खोल दिया है. देखें रिपोर्ट.