दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो सरकारी अनुमान 206.90 मीटर को पार कर 206.97 मीटर पर पहुंच गया है. निगमबोध घाट का यमुना से सटा हिस्सा पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है, जिससे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. प्रशासन द्वारा मिट्टी के कट्टों से दीवार बनाई जा रही है ताकि पानी सड़क तक न आए. मोनास्ट्री मार्केट, जिसे मजनू का टीला भी कहते हैं, वहां भी घुटनों से ज्यादा पानी भर गया है. इस इलाके में बिजली की आपूर्ति अब तक नहीं काटी गई है, जिससे लोगों की जान को खतरा है. एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. एक बुजुर्ग महिला ने अपना सामान छोड़ने से इनकार करते हुए कहा, "मैं कहा जब मेरा सामान कोई ले लेगा सामान के चक्कर में नहीं गया." प्रशासन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है.