जीएसटी के विरोध में देशभर के व्यापारियों ने फैसला किया था कि वह बाजार बंद रखेंगे. दिल्ली में दुकानदारों ने बाजार तो बंद नहीं किया, बल्कि कश्मिरी गेट तक पैदल मार्च निकाला. दुकानदारों ने कहा कि दिल्ली में लगभग 100 जगहों पर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुकान बंद करने से कोई हल नहीं निकलेगा. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार तुरंत काले कानून को वापस ले. देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट.