देश की राजधानी दिल्ली में भारी प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है. आज 29 अक्टूबर को एक बार फिर से दिल्ली के तमाम स्कूल खुल चुके हैं. बच्चे एक बार फिर से स्कूल जाते हुए दिखे. हालांकि अभी भी दिल्ली की हवा काफी खतरनाक और जहरीली है लेकिन इस बीच स्कूल का खुलना भी जरूरी था. बच्चों के स्कूल आने-जाने की वजह से उनके बीच एक बार फिर से उत्साह देखने को मिला. बातचीत के दौरान क्या कुछ कहा बच्चों ने देखें संवाददाता अरविंद ओझा की ये रिपोर्ट.