देश में चुनावी समर से पहले दिल वालों की दिल्ली को किसी की नजर लग गई है. शायद यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी में असुरक्षा को लेकर आशंका जताई गई है कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली का सांप्रदायिक माहौल दहल सकता है.