एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन सहेदी के अनुसार, 'गत शुक्रवार को बंगाल में उत्पन्न एक मूवमेंट ने मानसूनी हवाओं को पूर्वोत्तर में धकेला, जिससे भारी बारिश हुई.' इस बारिश और भूस्खलन से असम से लेकर सिक्किम तक अनेक क्षेत्र प्रभावित हैं, जहां एनडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं.