दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ. बुधवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच जनसुनवाई के दौरान एक शख्स उनसे मिलने पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. इस हमले में सीएम रेखा गुप्ता को चोटें आईं. हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब सीएम के घर के बाहर बुलेटप्रूफ जैकेट में सीआरपीएफ जवान तैनात होंगे और कमांडो की संख्या भी बढ़ाई गई है.