Book Fair 2023: आज से शुरू हो रहा बुक फेयर, जानें टिकट, वेन्यू समेत पूरी जानकारी

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज (25 फरवरी) से बुक फेयर शुरू हो रहा है. इस साल बुक फेयर की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है. इस बार का बुक फेयर बेहद खास होने वाला है. अगर आप बुक फेयर में हिस्सा लेना चाहते हैं तो नीचे पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
Book Fair 2023 Book Fair 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

Book Fair 2023: दिल्ली में आज से किताबों के मेले की शुरुआत होने जा रही है. अगर आप भी पढ़ने-लिखने और किताबों के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बेहतरीन होगी. कोरोना काल के बाद से लंबे इंतजार के बाद बुक फेयर एक बार फिर प्रगति मैदान में लग रहा है. इस बुक फेयर की खासियत यह भी है कि इसमें G20 देशों के स्टॉल भी आपको नजर आएंगे. आयोजकों का कहना है कि इस बार 2000 से भी ज्यादा प्रकाशक इसमें भाग लेने जा रहे हैं.

Advertisement

इस साल के महोत्सव का उद्घाटन 25 फरवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन और एनबीटी के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा द्वारा किया जाएगा. बता दें , जनवरी 2020 में बुक फेयर प्रगति मैदान में हुआ था. इसके बाद कोविड आ जाने से ये ऑनलाइन मोड में हो रहा था. अब तीन साल बाद एक बार फिर प्रगति मैदान में बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है.

थीम आजादी का अमृत महोत्सव
स्थान प्रगति मैदान
समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक
किराया बच्चों के लिए 10 रुपये, बड़ों के लिए 20 रुपये

समय और स्थान 

अगर आप बुक फेयर में हिस्सा लेना चाहते हैं तो बता दें कि बुक फेयर 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा और इसकी टाइमिंग सुबह 11 से रात 8 बजे तक तय की गई है और ये दिल्ली के प्रगति मैदान में लग रहा है.

Advertisement

टिकट

बेहद मामूली रकम में आप इसका मजा ले सकते हैं. बच्चों की एंट्री के लिए आपको 10 रुपये का टिकट और बड़ों की एंट्री के लिए 20 रुपये टिकट लेना होगा. वहीं, स्कूली बच्चों और दिव्यांगजनों की एंट्री फ्री रहेगी. 

कैसे पहुंचे

प्रगति मैदान में लगे बुक फेयर पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके लिए आपको ब्लू लाइन पर स्थित सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर उतरना होगा. फिर यहां से आप पैदल मेले तक जा सकते हैं.

क्या खास

इस पुस्तक मेले में नोबेल पुरस्कार विजेता एनी एर्नॉक्स सहित 16 फ्रांसीसी लेखकों और 60 से अधिक प्रकाशकों, साहित्यिक एजेंटों और सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बुक फेयर में फ्रांस से दर्जनों लोग आ रहे हैं. लेखकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नोबेल पुरस्कार विजेता एनी एर्नॉक्स कर रही हैं.

क्या है थीम

नई दिल्ली विश्व बुक फेयर की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है. इसके अलावा एक अलग पवेलियन में जी20 देशों के प्रतिभागियों की मेजबानी करेगा. नौ दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम में 50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ओपन माइक, सेना और पुलिस बैंड द्वारा प्रदर्शन, टॉक शो और लोक प्रदर्शन शामिल होंगे. वहीं अश्विन सांघी, विक्रम संपत, प्रीति शेनॉय और आनंद नीलकांतन सहित प्रसिद्ध लेखक बुक फेयर में संवाद, पैनल चर्चा और पुस्तक विमोचन में भाग लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement