Delhi : हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, वर्कर की जिंदा जलकर मौत

दक्षिण पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके हार्डवेयर की दुकान में शनिवार सुबह भीषड़ आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया था. लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी थी. इस हादसे में दुकान में लगी आग में फंसे युवक की मौत हो गई.

Advertisement
आग की चपेट में आने से युवक की मौत. आग की चपेट में आने से युवक की मौत.

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

शनिवार सुबह दक्षिण पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों को भेजा गया था.

आग शांत हुई तो दुकान के अंदर से एक वर्कर का शव बरामद मिला. बताया गया है कि वह दुकान में लगी आग में फंस गया था. जब तक आग पर काबू पाया गया उसकी मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके हार्डवेयर की दुकान में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी थी. 

11 गाड़ी पानी हुआ खर्च

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के लिए 11 गाड़ी पानी का उपयोग हुआ. कई घंटों को कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया था. 

दुकान से मिला वर्कर का शव

बताया गया था कि दुकान में लगी आग में एक वर्कर फंस गया था. उसकी आग के कारण मौत हो गई. जब आग बुझ गई तो उसका शव बरामद हुआ. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

Advertisement

फायर टीम का कहना है कि आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement