Delhi Weather: मार्च की गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! दिल्ली में 33 डिग्री पारा, IMD ने बताया मौसम का हाल

IMD Weather Updates: मौसम विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, एक मार्च को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने का अनुमान है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates: दिल्ली के मौसम की जानकारी Delhi Weather Forecast IMD Updates: दिल्ली के मौसम की जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में बीते एक सप्ताह से गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मार्च के पहले सप्ताह में दिल्ली के तापमान में इजाफा होने के साथ गर्मी और बढ़ेगी. अभी जहां दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास चल रहा है, वो मार्च की शुरुआत से ही 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मार्च में भीषण गर्मी पड़ सकती है.

Advertisement

दिल्ली में फरवरी के जहां मौसम सुहावना रहता है वहीं इस साल बारिश नहीं होने और तापमान में बढ़ोतरी से समय से पहले ही गर्मी का अहसास है. दिल्ली में बीते सप्ताह से अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. IMD के मुताबिक, सोमवार को भी मौसम गर्म रहा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से 2 डिग्री अधिक यानी 12-13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आईएमडी ने आज (मंगलवार), 28 फरवरी को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक मार्च को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है. 

Advertisement

कब होगी बारिश?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है, जो आज यानी 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों तक पहुंच सकता है. इसके प्रभाव से पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकता है. 2 मार्च के तक पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है.

वहीं, 1 और 2 मार्च को पंजाब एवं हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश संभव है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement