दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन रहेगी पानी की किल्लत, जल बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स 

साउथ दिल्ली में पानी के पाइप को आपस में जोड़ने का काम डीएमआरसी कर रहा है. लिहाजा, दिल्ली की कुछ कॉलोनियों और इलाकों में 3 जनवरी की शाम से लेकर 4 जनवरी की सुबह तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. जिन इलाकों में पानी आएगा, वहां उसका प्रेशर बहुत कम हो सकता है. लिहाजा, पहले से पानी स्टोर कर लें.

Advertisement
3 और 4 जनवरी को नहीं आएगा पानी. 3 और 4 जनवरी को नहीं आएगा पानी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

साउथ दिल्ली में आईजीएल गैस स्टेशन के सामने, पश्चिम विहार, आउटर रिंग रोड और पीरागढ़ी यू-टर्न के पास 1500 मिमी व्यास वाले पानी के पाइप को आपस में जोड़ने का काम डीएमआरसी कर रहा है. इस इंटरकनेक्शन कार्य के कारण दिल्ली की कुछ कॉलोनियों और क्षेत्रों में 3 जनवरी की शाम से लेकर 4 जनवरी की सुबह तक पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी. यदि इन इलाकों में पानी आता भी है, तो उसका प्रेशर बहुत कम हो सकता है.

Advertisement

लिहाजा, दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाकों के रहवासियों को सलाह दी है कि वे अपनी जरूरत के अनुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करके रख लें, ताकि उन्हें बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े. हालांकि, पानी की ज्यादा जरूरत होने पर जिन जगहों से मांग की जाएगी, वहां पानी का टैंकर जल बोर्ड की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा. 
  
ये इलाके रहेंगे प्रभावित 

पानी की पाइप लाइन जोड़ने के काम की वजह से बुडेला, डी ब्लॉक जनकपुरी, सागरपुर और आस-पास के क्षेत्र, दिल्ली कैंट (एमईएस), एनडीएमसी क्षेत्र, आरके पुरम, मोतीबाग नानकौरा, कटवारिया सरल, बेर सराय, वसंतविहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकतेन, वेस्ट एंड कॉलोनी, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, एसडीए, हौजखास, मुनीरिका, किसनगढ़, मस्जिदमोथ, महरौली के कुछ इलाकों, आईआईटी, आईएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क रिजर्वायर के आस-पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. 

Advertisement

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क 

केंद्रीय नियंत्रण कक्ष- 011- 23527679, 23538495, 23634469
आरकेपुरम- 011- 26193218
ग्रेटर कैलाश- 011-29234746, 29234747
वसंतकुंज- 011-26137216
वसंत विहार- 011-47688915, 14, 05, 18001037232
पश्चिम विहार- 011-25281197
डी ब्लॉक जनकपुरी- 011-28521123

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement