बंद हो सकता है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट, जानिए व्यापारियों ने क्यों दी है ये धमकी

प्रदर्शन में गांधी नगर वार्ड पार्षद प्रिया कंबोज के साथ शामिल हुए लगभग 100-150 दुकानदारों ने बाजार में प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से बेतरतीब ढंग से एक हजार रुपये का यूजर चार्ज वसूल रही है.

Advertisement
बाजार (फाइल फोटो) बाजार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में व्यापारियों ने रविवार को उग्र प्रदर्शन किया. उन्होंने निर्धारित मानदंडों के विपरीत कचरा उठाने के लिए एमसीडी यूजर चार्ज वसूलने के खिलाफ कपड़ा बाजार बंद करने की धमकी भी दी. इस पर जब नागरिक निकाय से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इस प्रदर्शन में गांधी नगर वार्ड पार्षद प्रिया कंबोज के साथ शामिल हुए लगभग 100-150 दुकानदारों ने बाजार में प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से बेतरतीब ढंग से एक हजार रुपये का यूजर चार्ज वसूल रही है.

Advertisement

मनमाने ढंग से वसूल रहे चार्ज

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एमसीडी नियमों का पालन किए बिना गांधी नगर मार्केट में दुकानदारों से मनमाने ढंग से 1,000 रुपए का यूजर चार्ज वसूल रही है. बीजेपी पार्षद ने कहा कि पैसों की वसूली में कुप्रबंधन है, क्योंकि दुकानदारों से उनकी दुकान के आकार की परवाह किए बिना शुल्क लिया जा रहा है.

बीजेपी पार्षद ने उठाया मुद्दा

नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के मुताबिक वाणिज्यिक संपत्तियों को भूखंड के आकार या उसकी बैठने की क्षमता के आधार पर 500 रुपये से 5,000 रुपये तक उपयोगकर्ता शुल्क देना पड़ता है. बीजेपी पार्षद ने दावा किया कि यूजर चार्ज देने से इनकार करने पर इलाके के दुकानदारों पर एमसीडी अधिकारी भारी चालान काट रहे हैं.

शुल्क वापस लेने की मांग

प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने उपयोगकर्ता शुल्क वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि एमसीडी पहले से ही संपत्ति कर के साथ भुगतान किए जाने वाले अन्य घटकों के अलावा पार्किंग शुल्क, रूपांतरण शुल्क वसूलती है. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर गांधी नगर बाजार बंद करने की धमकी दी.

Advertisement

मेयर से मिलने की कही बात

बीजेपी पार्षद कंबोज ने कहा कि दुकानदार पहले से ही पार्किंग शुल्क और रूपांतरण शुल्क का भुगतान करते हैं. इसलिए हमारी मांग है कि एमसीडी यूजर चार्ज हटाए वरना बाजार बंद कर दिए जाएंगे. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कंबोज ने जल्द ही मेयर शैली ओबेरॉय से मिलने की बात कही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement