सुप्रीम कोर्ट में लगेगी विशेष लोक अदालत, इन मामलों का होगा निपटारा

सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के 75वें में विशेष लोक अदालत लगेगी. इस दौरान वैवाहिक और संपत्ति विवादों, मोटर दुर्घटना दावों, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, सेवा और श्रम से संबंधित मामलों सहित निपटान के लायक मामलों पर विचार किया जाएगा जो उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित हैं.

Advertisement
Supreme Court.(फाइल फोटो) Supreme Court.(फाइल फोटो)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के 75वें में 29 जुलाई, 2024 से 3 अगस्त, 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन करने जा रहा है. ताकि लंबित मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जा सके. बता दें कि देश में 26 जनवरी 1950 से संविधान लागू हुआ था और उसी दिन से सुप्रीम कोर्ट अस्तित्व में आया था.

लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए उच्चतम न्यायालय ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि लोक अदालतें इस देश में न्यायिक प्रणाली का एक अभिन्न अंग हैं जो सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान की प्रक्रिया को तेज करने का वैकल्पिक समाधान है. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आगामी लोक अदालत का आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ और कुशल न्याय वितरण की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इस लोक अदालत में  वैवाहिक और संपत्ति विवादों, मोटर दुर्घटना दावों, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, सेवा और श्रम से संबंधित मामलों सहित निपटान के लायक मामलों पर विचार किया जाएगा जो उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement