साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने संगम विहार और देवली के लोगों को पार्क का तोहफा दिया है. फिलहाल इन इलाकों में एक भी सार्वजनिक पार्क नहीं है. यहां के लोग एक अरसे से ये मांग कर रहे थे.
गंदगी से नाराज मेयर
रविवार को मेयर कमलजीत सहरावत ने देवली और संगम विहार का दौरा किया. उनके साथ साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल भी थे. यहां फैली गंदगी से सहरावत खासी नाराज दिखीं. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात करके उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की. मेयर ने मौके पर मौजूद अफसरों को निर्देश दिये कि इलाके के लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. मेयर ने देवली में कूड़े के ढेर से भरे पड़े एक गड्डे को देखकर उसे पार्क में तब्दील करने का आदेश दिया. उन्होंने साकेत के जामुन वाला पार्क का उदाहरण दिया जिसे उपराज्यपाल के आदेश के बाद साउथ एमसीडी ने सिर्फ 15 दिनों में तैयार कर दिया था. मेयर ने कहा कि संगम विहार और देवली में साकेत के जामुनवाला पार्क और मुनिरका के रॉक गार्डन की तर्ज पर पार्क उपलब्ध कराए जाएंगे. उनके मुताबिक इन पार्कों में झूले ओपन जिम और रेन शेल्टर भी होंगे.
स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
इसके अलावा मेयर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनाधिकृत कॉलोनियों में सभी सुविधाओं से लैस डिस्पेंसरी का निर्माण किया जाए. लोगों ने मेयर को संगम विहार में हर साल बारिश के दिनों में होने वाले जलजमाव के बारे में भी बताया. मेयर ने मौके पर ही निगम अफसरों को आदेश दिए कि जल बोर्ड और इरिगेशन एंड फ्लड डिपार्टमेंट अधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकाला जाए. इसके साथ ही मेयर ने निगम अधिकारियों को इस बात के निर्देश भी दिए कि जल्द से जल्द नालों की सफाई करवाई जाए.
रवीश पाल सिंह