देश की राजधानी दिल्ली में जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा मरम्मत के लिए सोनिया विहार जल संयंत्र को बंद किए जाने के कारण कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है. अधिकारियों के अनुसार, एनडीएमसी के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों में पानी कमी की समस्या पैदा हो सकती है.
इन जगहों पर पानी की किल्लत
प्रभावित क्षेत्रों में जोर बाग, लोदी कॉलोनी, बी.के. दत्त कॉलोनी, कर्बला, अलीगंज, गोल्फ लिंक, भारती नगर, पंडारा पार्क, पंडारा रोड, बापा नगर, काका नगर, हाई कोर्ट, लक्ष्मी बाई नगर, ईस्ट किदवई नगर, वेस्ट किदवई नगर, तुगलक क्रिसेंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, रविंदर नगर, खान मार्केट, लोदी एस्टेट, अकबर रोड, अमृता शेरगिल मार्ग, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वी राज रोड, तीस जनवरी रोड, शाहजहां रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
धैर्य बनाकर रखें इन इलाकों के लोग: जल बोर्ड
एनडीएमसी ने लोगों से इस दौरान पानी का उपयोग संभल कर करने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि जल आपूर्ति की अस्थायी समस्या के कारण, लोगों को पानी का संचय करने और अपने दैनिक कार्यों में पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करने की जरूरत होगी.
अधिकारी ने कहा कि अगर किसी को पानी के टैंकर की आवश्यकता हो तो वो एनडीएमसी के काली बाड़ी मार्ग स्थित जल नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए फोन नंबर 23743642 और 9717844584 पर कॉल की जा सकती है. इसके अलावा, नागरिक हमारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1533 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
पानी स्टोर कर लें लोग: जल बोर्ड
एनडीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि वो प्रभावित क्षेत्रों में जल आपूर्ति के समाधान के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द जलापूर्ति को बहाल करने का प्रयास किया जाएगा. अधिकारी ने लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है.
इस जल संकट की स्थिति को देखते हुए, लोगों को सुझाव दिया गया है कि वो बर्तनों, बाल्टियों और अन्य जल संग्रहण साधनों का उपयोग कर पानी स्टोर कर लें. जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, समस्या के समाधान के लिए आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.
aajtak.in