सीलिंग पर SC के फैसले से निराश व्यापारी करेंगे महापंचायत, AAP ने बीजेपी को कोसा

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने बीजेपी को कोसते हुए कहा कि बीजेपी ने दिखावा करने के लिए ही मास्टर प्लान में संशोधन के माध्यम से सीलिंग का समाधान करने का दावा किया था. लेकिन उनका नाटक अब सबके सामने आ गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अजीत तिवारी / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

सुप्रीम कोर्ट से मास्टरप्लान में बदलाव पर लगी रोक के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है. 'आप' नेताओं ने एक बाए फिर सीलिंग के जिन्न से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार के सामने अध्यादेश लाने की मांग रखी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश व्यापारियों ने सीलिंग के खिलाफ महापंचायत करने का ऐलान किया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने बीजेपी को कोसते हुए कहा कि बीजेपी ने दिखावा करने के लिए ही मास्टर प्लान में संशोधन के माध्यम से सीलिंग का समाधान करने का दावा किया था. लेकिन उनका नाटक अब सबके सामने आ गया है.

आम आदमी पार्टी तो पहले से ही कह रही थी कि अगर निगम तत्काल कन्वर्जन चार्ज माफ कर देता है तो फौरी तौर पर ही सही लेकिन सीलिंग से राहत मिल जाएगी और उसके बाद भाजपा की ही केंद्र सरकार अगर सीलिंग को लेकर अध्यादेश ले आती है तो सीलिंग का स्थाई समाधान हो सकता है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं कर रही है.  

पार्टी नेताओं का आरोप है कि भाजपा शासित नगर निगमों ने संयुक्त संत्र बुलाने का नाटक किया जो सिर्फ व्यापारियों को बरगलाने के लिए और उन्हें भ्रमित करने के लिए था, आम आदमी पार्टी ने पहले ही बता दिया था कि इसका स्थाई समाधान आखिर कैसे निकलेगा लेकिन बीजेपी सीलिंग का समाधान निकालने के लिए गंभीर ही नहीं है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायक और डीडीए के सदस्य सोमनाथ भारती ने बताया कि मास्टर प्लान में संशोधन से सीलिंग का हल स्थाई तौर पर नहीं निकल सकता. भारती का कहना है कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बगैर अध्यादेश लाए व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिल सकती.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने ये जगजाहिर कर दिया है कि उनकी मंशा व्यापारियों को न तो राहत देने की है और न ही सीलिंग को रुकवाने की है. आज भाजपा के पास सारी एजेंसियां और शक्तियां हैं, लेकिन फिर भी वो कोई काम व्यापारियों के लिए नहीं कर रहे हैं.

उधर व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( सीटीआई ) के कन्वेनर बृजेश गोयल एवं महासचिव रमेश आहूजा ने बताया कि पिछले ढाई महीने से सीलिंग से परेशान व्यापारियों को उम्मीद थी कि सीलिंग से कुछ राहत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. गोयल के मुताबिक आगे की रणनीति तय करने के लिए सीटीआई अगले हफ्ते में व्यापारियों की एक महापंचायत बुलायेंगे जिसमें तमाम कानूनी प्रावधानों पर चर्चा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement