दिल्ली: महिला ने अचानक नाले में लगा दी छलांग, हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट के पास मिली लाश

दिल्ली के रोहिणी में एक 35 साल की महिला ने सेक्टर 15 के पास नाले में छलांग लगा दी. फायर ब्रिगेड ने हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से महिला का शव निकाला. महिला ने लाल सलवार सूट और मंगलसूत्र पहना था और उसके शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं था. पुलिस शव का पहचान कर महिला के इस फैसले को लेकर जांच कर रही है.

Advertisement
महिला ने की खुदकुशी (Photo: Representational ) महिला ने की खुदकुशी (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 35 साल की एक महिला ने सेक्टर 15 के पास खुले नाले में छलांग लगा दी. पुलिस के अनुसार, केएनके मार्ग पुलिस स्टेशन को शाम 4:11 बजे और 4:19 बजे दो कॉल आए, जिसमें कॉल करने वालों ने बताया कि एक महिला ने जेएनडी कॉलेज के पास नाले में छलांग लगाई और वह डूब रही है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस तुरंत सेक्टर 15/16 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंची, जहां लोगों ने बताया कि उन्होंने शाम 4:10 बजे के आसपास एक महिला को नाले में कूदते देखा.  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाया. 

मृतक महिला की नहीं हो सकी पहचान

कई घंटों की तलाशी के बाद महिला का शव हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकाला गया. महिला ने लाल रंग का प्रिंटेड सलवार सूट, लाल कांच की चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहन रखा था. पुलिस ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे. 

महिला को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अब महिला की पहचान करने में जुटी है. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. 

Advertisement

आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि महिला की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले में तेज बहाव था, जिसके कारण महिला को बचाना मुश्किल हो गया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास महिला की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement