कोर्ट परिसर में ब्लैक पैंट और सफेद शर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे वादी, रोहिणी बार एसोसिएशन ने लगाई रोक

रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक नोटिस जारी कर क्लर्कों, वादियों और आम जनता को जिला अदालत परिसर में आने के दौरान सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने से रोक दिया है.

Advertisement
सफेद शर्ट और ब्लैक में कोर्ट नहीं जा सकेंगे वादी. (Photo: Representational ) सफेद शर्ट और ब्लैक में कोर्ट नहीं जा सकेंगे वादी. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक नोटिस जारी कर क्लर्कों, वादियों और आम जनता को जिला अदालत परिसर में आने के दौरान सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने से रोक दिया है. एक एजेंसी के मुताबिक यह कदम दलालों द्वारा खुद को वकील या वकीलों के क्लर्क बताकर वादियों के साथ धोखाधड़ी करने की शिकायतों के बाद उठाया गया है.

15 जुलाई के नोटिस में कहा गया है कि यह अधिसूचित किया जाता है कि किसी भी क्लर्क, वादी या आम जनता को अदालत परिसर में आने के दौरान सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने की अनुमति नहीं है. यह पोशाक वकीलों या अधिवक्ताओं के लिए "पेशेवर पहचान और कानूनी बिरादरी की गरिमा के प्रतीक के रूप में" "सख्ती से आरक्षित" है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: रोहिणी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन अपराधी गिरफ्तार

इससे पहले बार एसोसिएशन ने वादियों के साथ धोखाधड़ी को रोकने के लिए वकीलों के क्लर्कों के लिए अधिकृत पहचान पत्र (आईडी) प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया था. इससे पहले भी बार की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था.

जिसमें कहा गया था कि कई सम्मानित सदस्यों और आम जनता व वादियों की कई शिकायतों के माध्यम से आरसीबीए की कार्यकारी समिति के संज्ञान में आया है कि कई दलाल खुद को आधिकारिक अधिवक्ता या अधिवक्ताओं के क्लर्क के रूप में गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. ये व्यक्ति झूठे बहाने से अशिक्षित वादियों को गुमराह कर रहे हैं और उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. जिसके चलते अदालत की गरिमा गिर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement