अल कायदा के खिलाफ इन्वेस्टिगेशन में दिल्ली पुलिस को राहत, HC ने बढ़ाया जांच का समय

दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें दिल्ली पुलिस को मामले की जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट से मामले में जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था.

Advertisement
दिल्ली हाई कोर्ट. (फाइल फोटो) दिल्ली हाई कोर्ट. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ चल रही जांच की समयावधि बढ़ाने की अर्जी पर हाई कोर्ट ने हफ्ते भर की राहत दी. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मामले की जांच पूरी करने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया है.

दिल्ली पुलिस ने मांगा अतिरिक्त समय

दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें दिल्ली पुलिस को मामले की जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट से मामले में जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था.

Advertisement

26 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर इस मामले से जुड़े 11 आरोपियों को नोटिस जारी किया. दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई अब 26 नवंबर को होगी. दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी करने की 90 दिन की समय सीमा आज पूरी हो रही है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया था. जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement