दिल्ली वालों को बड़ी राहत, पानी का बिल भरने के लिए 31 दिसंबर तक माफ रहेगी लेट फीस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी ताजा घोषणा में कहा कि दिल्ली की जनता को पानी के बकाया बिलों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फ़ीस (लेट पेमेंट सरचार्ज) 31 दिसंबर 2022 तक के लिए 100% माफ रहेगी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

दिल्लीवासियों को  एक बार फिर राहत की खबर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी ताजा घोषणा में कहा कि दिल्ली की जनता को पानी के बकाया बिलों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फ़ीस (लेट पेमेंट सरचार्ज) 31 दिसंबर 2022 तक के लिए 100% माफ रहेगी. यानी आप बिना लेट फ़ीस की चिंता किए अपने पुराने बकाया बिल भर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने जनता के लिए कुछ मुफ्त किया हो. इस पहले भी एक सीमा तक की यूनिट के लिए दिल्ली वालों का बिजली बिल माफ है. केजरीवाल इस समय जब भी किसी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तो उनके वादों में ये मुफ्त बिजली या पानी जैसा एक वादा जरूर होता है. कुछ समय पहले गुजरात में भी केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको यहां भी फ्री बिजली चाहिए तो सरकार बदलिए. जनता को सरकार बदलनी पड़ेगी और ईमानदार राजनीतिक दल को सत्ता में लाना होगा. केजरीवाल ने कहा कि सब चिल्लाते हैं कि केजरीवाल फ्री में सब क्यों देता है. बीजेपी के एक नेता कह रहे थे कि गुजरात के नेताओं को फ्री बिजली नहीं चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात में बिजली की समस्या का समाधान लेकर आऊंगा.

Advertisement

हालांकि कुछ समय पहले केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा था कि अब दिल्ली में सभी को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो भी शख्स बिजली सब्सिडी लेना चाहेगा उसे मिलेगी और जो शख्स नहीं लेना चाहेगा उसे नहीं दी जाएगी. मतलब अब यह व्यवस्था वैकल्पिक तौर पर मिलेगी.

केजरीवाल ने कहा कि हमें कई सुझाव आते रहते हैं. जिसमें कई लोगों का कहना है कि हम फ्री बिजली नहीं लेना चाहते, हम सक्षम हैं. आप सब्सिडी के इस पैसे को कहीं स्कूल या अस्पताल बनाने में इस्तेमाल करें. केजरीवाल ने कहा कि इस बारे में लोगों से पूछा जाएगा. ऐसे में एक अक्टूबर से उन लोगों को बिजली मुफ्त मिलेगी जो फ्री बिजली मांगेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement