'कुछ बड़ा' करने का प्लान, रेहड़ी से उठाया चाकू... रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में राजेश-तहसीन ने क्या खुलासे किए

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने गुजरात के राजकोट से तहसीन सैय्यद को गिरफ्तार किया है. तहसीन ने आरोपी राजेश को 2000 रुपये दिए थे और उसकी प्लानिंग से वाकिफ था. राजेश ने चाकू नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उठाया था और बाद में फेंक दिया. पुलिस अभी भी हथियार की तलाश और दोनों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला राजेश और हाल ही में गिरफ्तार हुआ तहसीन डॉग लवर है. (File Photo) CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला राजेश और हाल ही में गिरफ्तार हुआ तहसीन डॉग लवर है. (File Photo)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में जांच जारी है. पुलिस ने इस केस में एक और गिरफ्तारी की है. गुजरात के राजकोट से तहसीन सैय्यद नाम के शख्स को अरेस्ट कर दिल्ली लाया गया है. पुलिस का कहना है कि तहसीन एक ऑटो ड्राइवर है और उसने आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया को 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि, पूछताछ में सामने आया है कि तहसीन को राजेश की प्लानिंग के बारे में जानकारी थी. राजेश ने उससे कहा था कि "कुछ बड़ा करना होगा." दोनों आरोपी डॉग लवर हैं और लगातार बातचीत में थे. पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जहां तहसीन ने माना कि राजेश पूरी प्लानिंग उससे साझा कर रहा था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM रेखा पर अटैक मामले में दूसरी गिरफ्तारी, ₹2000 और चाकू का कनेक्शन

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी राजेश ने हमले के लिए चाकू नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से लिया था. कहा जा रहा है कि उसने यह चाकू सब्जी की रेहड़ी से उठाया था. हालांकि, सिक्योरिटी के डर से उसने चाकू सीएम के जनसुनवाई कैम्प तक पहुंचने से पहले ही फेंक दिया था. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस सिलसिले में पुलिस आरोपी से सिविल लाइंस इलाके में निशानदेही करवा रही है.

Advertisement

सीएम रेखा गुप्ता को आरोपी ने क्यों बनाया टारगेट?

जांच में खुलासा हुआ कि राजेश ने मुख्यमंत्री को टारगेट इसलिए चुना क्योंकि उसे लगा कि सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा ज्यादा है और मुख्यमंत्री आसान टारगेट होंगी. पूछताछ में तहसीन ने बताया कि राजेश ने कहा था, "जो रास्ते में आएगा, उसे छोड़ेगा नहीं."

यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में दूसरी गिरफ्तारी, राजकोट से पकड़ा गया आरोपी तहसीन सैय्यद

वारदात के दौरान राजेश और तहसीन लगातार संपर्क में थे

पुलिस आरोपी राजेश को उन सभी जगहों पर लेकर गई है, जहां वह रुका और जहां उसने चाकू उठाया और बाद में फेंका था. इनमें गुजराती भवन भी शामिल है, जहां वह रात को रुका था. पुलिस का कहना है कि पूरी वारदात के दौरान राजेश और तहसीन लगातार संपर्क में थे और तहसीन को हर जानकारी दी जा रही थी. फिलहाल, चाकू की बरामदगी और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ पर जोर दिया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement