दिल्ली विधानसभा में 'दामादजी' का जिक्र, केजरीवाल के मंत्री बोले- जिस दिन जेल भेजा, गिर जाएगी BJP सरकार

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान, विधानसभा में दिल्ली के गृह विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने 'दामाद जी' का जिक्र किया.

Advertisement
सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • दिल्ली विभानसभा में 'दामाद जी' का जिक्र
  • 'दामाद जी को जेल भेजा गया, गिर जाएगी बीजेपी सरकार'

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान, विधानसभा में दिल्ली के गृह विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने 'दामाद जी' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस दिन दामाद जी को जेल भेजा गया, उस दिन केंद्र की बीजेपी सरकार गिर जाएगी. 

राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर क्या बोले जैन?
दिल्ली विधानसभा में राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर बोलते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि नेता विपक्ष की बात से साफ हो गया कि दिल्ली में अबतक जितने भी पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए हैं, वे सब नाकारा और निकम्मे थे. केंद्र में सरकार बनाए 7 साल हो गए हैं. कम-से-कम एक अफसर ढंग का नियुक्त करना था. दिल्ली में पुलिस का निकम्मापन जानबूझकर किया गया है. नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर ने एक पार्टी के दामाद के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन कौन-सी कार्रवाई की यह किसी को नहीं पता है?

Advertisement

'दामादजी, उल्टा टांग देंगे'

मंत्री जैन ने आगे कहा, '''दामाद जी' के खिलाफ कार्रवाई का गीत गाए जा रहे हैं. अगर दम है तो करके दिखाओ. दामाद जी उल्टा टांग देंगे.  ये (बीजेपी) दामाद जी का गाना गाते फिरते हैं, जिस दिन कार्रवाई कर दी उस दिन दामाद जी बीजेपी को उल्टा टांग देंगे. दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों मिलकर जनता को बेवकूफ बनाते हैं. अगर दम है तो कहो अपने आकाओं से 'दामाद जी' के खिलाफ कार्रवाई करें, क्योंकि जिस दिन दामाद जी जेल जाएंगे, उससे पहले आपकी (बीजेपी) सरकार गिर जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रूलिंग दी है कि अगर डिरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के लेवल पर नियुक्ति होगी तो उसका टेन्योर 6 महीने बचा होना चाहिए. जबकि, राकेश अस्थाना का टेन्योर चार दिन बचा हुआ था और एक्सटेंशन बाद में दी गई. यह गड़बड़झाला करके बेईमानी की है, लेकिन यह गड़बड़ चलेगी नहीं. केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग का उल्लंघन नही करना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement