दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर होगी कैमरे की नजर, लगेंगे 1.40 लाख CCTV कैमरे

देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन हो रही वारदातों के मद्देनजर सरकार ने पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगावाने का आदेश दिया है. अगले छह महीनों में दिल्ली में 1.40 लाख सीसीटीवी लगवाए जाएंगे.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरा सीसीटीवी कैमरा

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन हो रही वारदातों के मद्देनजर सरकार ने पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगावाने का आदेश दिया है. अगले छह महीनों में दिल्ली में 1.40 लाख सीसीटीवी लगवाए जाएंगे.

दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार अगले 6 महीने के भीतर राजधानी में 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था. पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में पहले चरण में 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके लिए टेंडर जारी किया जा चुका है.

Advertisement

दो महीने में काम होगा शुरू

सत्येंद्र जैन ने कहा कि टेंडर के बाद ठेका जारी होते ही 2 महीने के भीतर दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पहले चरण में यह कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें लगभग कुल मिलाकर 6 महीने का वक्त लग सकता है. सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. सवाल पूछे जाने पर कि सरकार ने 15,00,000 कैमरों का वादा किया था और वह वादा कब पूरा होगा. इसके जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा की शुरुआत हो चुकी है और पहले चरण के बाद अगले साल दूसरे चरण में और ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे.

मथुरा रोड पर 6 महीने में तैयार होगा फुट ओवर ब्रिज

वहीं मथुरा रोड पर PWD द्वारा बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इस ब्रिज का काम भी 10 महीनों की बजाए 6 महीने में ही पूरा हो जाएगा. साथ ही इसकी लागत अनुमानित बजट 55 करोड़ से घटकर 45 करोड़ में ही पूरा हो जाएगा.

Advertisement

प्रदूषण के पुख्ता इंतजाम

राजधानी में फैले प्रदूषण और सड़कों पर पसरी धूल और उससे हो रहे प्रदूषण के सवाल पर सत्येंद्र जैन का कहना है कि सरकार जल्दी ही दो और मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन खरीद रही है जिससे सड़कों पर धूल की सफाई में रफ्तार आएगी. इंडिया टुडे ने खबर दिखाई थी कि कैसे दिल्ली की सड़कों पर फैली धूल प्रदूषण को बढ़ा रही है और सरकार कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही. पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि जिन सड़कों पर बड़े डिवाइडर के बीच भरी मिट्टी धूल फैला रही है उन्हें तोड़कर खत्म कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement