प्रॉपर्टी मालिकों को नॉर्थ MCD की नई सौगात, अब ऑनलाइन होगा नाम बदल

पिछले डेढ़ महीने से एमसीडी में चुनाव आचार संहिता के कारण किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हुआ था, लेकिन अब चुनावी नतीजे आने के बाद एमसीडी एक्शन मोड में आ गई है.

Advertisement
पोर्टल लॉन्च करते नॉर्थ एमसीडी के अध‍िकारी पोर्टल लॉन्च करते नॉर्थ एमसीडी के अध‍िकारी

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

पिछले डेढ़ महीने से एमसीडी में चुनाव आचार संहिता के कारण किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हुआ था, लेकिन अब चुनावी नतीजे आने के बाद एमसीडी एक्शन मोड में आ गई है्. नॉर्थ एमसीडी ने सोमवार को नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर पीके गुप्ता ने प्रापर्टी टैक्स के लिए नया पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की.

Advertisement

इस नए पोर्टल की सबसे खास बात होगी कि यदि कोई प्रॉपर्टी मालिक इसके मालिक का नाम बदलना चाहता है, जिसे म्यूटेशन कहते हैं तो उसे भी ऑनलाइन पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल म्यूटेशन के लिए प्रॉपर्टी मालिकों को एमसीडी के ज़ोनल दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इससे अब संपत्तिकर दाता घर बैठे एक ही क्लिक पर न केवल प्रॉपर्टी की जानकारी हासिल कर सकेंगे, बल्कि प्रॉपर्टी में किसी तरह का बदलाव या प्रॉपर्टी के नाम में बदलाव को भी ऑनलाइन पूरा किया जा सकेगा.

नए पोर्टल के लॉन्च होने पर प्रॉपर्टी मालिक को ऑनलाइन उसकी प्रॉपर्टी का विवरण मिलेगा. इसके साथ ही प्रॉपर्टी मालिक पर यदि संपत्तिकर बकाया है तो प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. यही नहीं, उस वक्त कोई छूट या ऑफर चल रहा होगा तो उसकी जानकारी भी संपत्ति मालिक को ऑनलाइन मिल जाएगी. एमसीडी के मुताबिक नए पोर्टल में 2004-2005 से लेकर अब तक की उन सभी प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड होगा, जिनकी जानकारी एमसीडी के पास है.

Advertisement

गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता की वजह से एमसीडी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पा रही थी. दिल्ली में प्रॉपर्टी संबंधित समस्याएं चुनावी मुद्दा भी बनती रही हैं. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में वादा किया था, कि यदि उसको जीत मिली तो प्रॉपर्टी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement