नोएडा: पुलिसकर्मी बन डॉक्टर को कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर डॉक्टर को लगातार ब्लैकमेल और वसूली करने वाले आरोपी को कोतवाली सेक्टर 20 ने सेक्टर-18 नोएडा मल्टीलेवल पार्किंग कट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
आरोपी गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:08 AM IST
  • पुलिसकर्मी बन डॉक्टर को कर रहा था ब्लैकमेल
  • नोएडा में पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 4,93,000 रुपये, दो एटीएम कार्ड आदि बरामद

दिल्ली से सटे नोएडा के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के महिला के साथ अंतरंग संबंधों की वीडियो बनाकर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर उन्हें लगातार ब्लैकमेल और वसूली करने वाले आरोपी को कोतवाली सेक्टर 20 ने सेक्टर-18 नोएडा मल्टीलेवल पार्किंग कट के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 4,93,000 रुपये, दो एटीएम कार्ड, पुलिस का फर्जी पहचानपत्र और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

Advertisement

मोहसिन खान को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर-18 नोएडा मल्टीलेवल पार्किंग कट के पास से गिरफ्तार किया है गया है. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाले एक प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ. पी. चौधरी ने कोतवाली सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कोई फोन पर लगातार उन्हे ब्लैकमेल कर रहा है और उनकी एक होटल में महिला के साथ बनाए गए अंतरंग संबंधों को सोशल मीडिया पर उजागर कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है.

कॉलर खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा हुआ बता रहा था. दर्ज कराई है शिकायत में डॉक्टर चौधरी का कहना है कि अपनी प्रतिष्ठा और परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से डर कर वे ब्लैकमेलर की बातों में आ गए. अब तक ब्लैकमेलर को 5 लाख 18 हजार रुपए दे दिए.

Advertisement

रणविजय सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और जांच के बाद मोहसिन खान को सेक्टर-18 नोएडा मल्टीलेवल पार्किंग कट के पास से गिरफ्तार किया. एडीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को डराता धमकाता था और आसानी से पैसे वसूल लेता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement