दिल्ली में नहीं लगाया जाए लाॅकडाउन या ऑरेंज अलर्ट, व्यापारियों के संगठन CTI ने सरकार से की मांग

चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने ‌आपदा प्रबंधन टीम को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन न लगाया जाए. सीटीआई ने कहा कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन या ऑरेंज अलर्ट के कोई हालात नहीं हैं. देश के किसी भी हिस्से में अभी लॉकडाउन नहीं लगा है.

Advertisement
चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने ‌कहा, दिल्ली में अभी लॉकडाउन न लगाया जाए.   (Representative image) चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने ‌कहा, दिल्ली में अभी लॉकडाउन न लगाया जाए. (Representative image)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • व्यापारियों के संगठन सीटीआई ने DDMA को  लिखा पत्र
  • ऑरेन्ज अलर्ट लगने पर बाजारों, फैक्ट्रियों समेत 90% चीजें हो जाएंगी बंद
  • देश के किसी भी राज्य में नहीं लगा लाॅकडाउन

दिल्ली में लगातार कोविड-19 और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से सरकार और व्यापारी दोनों चिंतित हैं. इस संबंध में चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने ‌आपदा प्रबंधन टीम को पत्र लिखा है. आगामी सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की मीटिंग होनी है. राजधानी में संक्रमण दर लगभग 20 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति और हालात को देखते हुए अन्य पाबंदियों पर भी निर्णय हो सकता है. अभी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत 'येलो' अलर्ट की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने ‌डीडीएमए को पत्र लिखकर मांग कि है कि दिल्ली में अभी लाॅकडाउन या ऑरेंज अलर्ट नहीं लगाया जाए. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह कोविड संक्रमण दर बढ़ रही है, उससे व्यापारियों में लॉकडाउन या ऑरेंज अलर्ट का डर सता रहा है. डीडीएमए की मीटिंग में सिर्फ संक्रमण के आधार पर फैसला नहीं होना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि ग्रेप की पाबंदियां डेल्टा की खतरनाक स्थिति को देखते हुए बनी थीं, मगर ओमिक्रॉन उतना खतरनाक नहीं है. अस्पतालों में बेड भरने और बीमारी के लक्षणों पर भी गौर करने की जरूरत है. बहुत सारे संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. 

बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप के मुताबिक, राजधानी के अस्पतालों में कुल 14106 कोविड बेड्स में 12520 बेड्स खाली हैं. जाहिर है कि अभी कोरोना के केस बढ़े जरूर हैं, लेकिन ये घातक नहीं हैं. सीटीआई ने इस तथ्यों के साथ मांग की है कि अभी 'येलो' अलर्ट को ही जारी रखा जाए. सीटीआई ने कहा कि अगर ऑरेंज अलर्ट लग गया तो दिल्ली में बाजारों, फैक्ट्रियों समेत 90% चीजें बंद हो जाएंगी.

Advertisement

सीटीआई चेयरमैन ने कहा कि बाजारों पर अतिरिक्त सख्ती की गई तो कारोबारी और कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान होगा. वहीं सरकार को भी राजस्व की हानि झेलनी पड़ेगी. लॉकडाउन लग गया तो लेबर भी पलायन करेगी. एक बार मजदूर घर लौट गए तो उनका वापस आना मुश्किल होता है. सभी विषयों पर चर्चा के बाद ही डीडीएमए कोई फैसला ले.

सोमवार को खुलेंगे वीकली ऑफ वाले सभी बाजार

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव रमेश आहूजा ने कहा कि दिल्ली में बड़े होलसेल बाजार रविवार को बंद होते हैं, जबकि करोल बाग़, कमला नगर, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, साउथ एक्स, रोहिणी, पीतमपुरा, मॉडल टाउन, आईएनए, गांधी नगर, कृष्णा नगर जैसे बाजारों में सोमवार को वीकली ऑफ होता है. इन बाजारों के व्यापारियों की शिकायत थी कि शनिवार, रविवार का वीकेंड कर्फ्यू लगने से उनके बाजार लगातार 3 दिन तक बंद हो जाएंगे.

इन बाजारों के खुलने के दिन में किया गया परिवर्तन

सीटीआई की ओर से इन सबको सलाह दी गई है कि सोमवार को वीकली ऑफ वाले सभी बाजार अपना वीकली ऑफ कैंसल कर दें. सभी ने सोमवार का वीकली ऑफ कैंसल कर दिया है. इसलिए जब तक ऑड ईवन और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा, तब तक करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, साउथ एक्स, रोहिणी, पीतमपुरा, मॉडल टाउन, आईएनए, गांधी नगर, कृष्णा नगर जैसे तमाम बाजार सोमवार को भी खुलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement