'निर्मल छाया' नारी निकेतन से उज्बेकिस्तान की 4 लड़कियों समेत 5 फरार, मचा हड़कंप

पश्चिमी दिल्ली के निर्मल छाया नारी निकेतन से 4 विदेशी और भारत की एक युवती फरार हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई सकते में हैं. इनमें चार लड़कियां उज्जबेकिस्तान की हैं. पुलिस आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement
निर्मल छाया नारी निकेतन से पांच युवतियां फरार निर्मल छाया नारी निकेतन से पांच युवतियां फरार

ओपी शुक्ला

  • पश्चिमी दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर स्थित 'निर्मल छाया' नारी निकेतन से पांच युवतियां फरार हो गई हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार रात 12 के आस-पास हुई है. निर्मल छाया नारी निकेतन के कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि पांच फरार लड़कियों में चार उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं और एक भारतीय है. नारी निकेतन प्रशासन और पुलिस द्वारा परिसर के अंदर लड़कियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस लड़कियों की तलाश कर रही है. 

Advertisement

परिसर में है चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था 

जानकारी के मुताबिक, निर्मल छाया नारी निकेतन परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद है. परिसर के चारों तरफ ऊंची-ऊंची दीवारें हैं और उन पर कटीलीं तारें लगी हैं. वहीं, परिसर के अंदर और बाहर की तरफ काफी घने पेड़ों के पार्क भी हैं. इससे निर्मल छाया नारी निकेतन परिसर की दीवार को पार करना मुश्किल है. 

लड़कियों के फरार होने से उठे सवाल 

मेन गेट पर भी सुरक्षा के चलते गार्डों की तैनाती रहती है. इन सबके बावजूद पांचों लड़कियां निर्मल छाया नारी निकेतन से फरार होने में कामयाब हो गईं. फिलहाल हरी नगर थाना पुलिस ने निर्मल छाया नारी निकेतन प्रशासन की ओर से मिली शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले को कई पहलुओं से खंगालने में लगी हुई है. बावजूद इसके लड़कियों का ऐसे फरार हो जाना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस 

हरी नगर थाना पुलिस ने निर्मल छाया नारी निकेतन प्रशासन द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement