दिल्ली-NCR में कहीं रिकॉर्ड 52 डिग्री का टॉर्चर, कहीं बारिश... पढ़ें मौसम के ताजा अपडेट्स

देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी तप रही है. IMD के वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ रही है दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ रही है

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी तप रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भारत में आज का सबसे गर्म दिन है. दूसरी ओर तपती गर्मी से राहत के लिए खुशखबरी है. दिल्ली के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नजफगढ़, पालम और आयानगर में बारिश का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

इन इलाकों में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और NCR, गोहाना, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर (UP) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी.

बिजली की मांग में इजाफा
बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. आज बिजली की मांग 8302 मेगावाट रही, जो दिल्ली के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक है. 22 मई, 2024 को दिल्ली में बिजली की मांग 8000 मेगावाट रही. लगातार 12 दिनों से दिल्ली में बिजली की मांग 7000 मेगावाट से अधिक बनी है. इससे पहले 29 जून 2022 को दिल्ली में 7695 मेगावाट बिजली की मांग थी.

href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH | Delhi witnesses sudden weather change with light drizzle.

(Visuals from Ashoka Road) pic.twitter.com/L5sc4ERBoV

Advertisement

 

— ANI (@ANI) May 29, 2024

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी का अनुमान जताया है. 

देश के कई हिस्सों में नौतपा
राजस्थान के कई शहरों में नौतपा की गर्मी लोगों को झुलसा रही है. चुरू के लोग साढ़े पचास डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान झेलने को मजबूर हैं. राजस्थान-गुजरात, पंजाब, हरियाणा, यूपी-एमपी यहां तक कि पहाड़ी इलाके भी भीषण गर्मी से अछूते नहीं हैं.

मौसम वैज्ञानिकों से लेकर बड़े-बड़े विद्वान इस गर्म मौसम के लिए कई बातों को जिम्मेदार बता रहे हैं. इसमें क्रकीट में चादर में लिपटते शहर हों या क्लाइमेट चेंज की बात लेकिन आम लोगों के दिमाग में बस एक ही सवाल है कि इस चिलचिलाती गर्मी से आखिर कब राहत मिलेगी.

क्यों तप रही दिल्ली?

दिल्ली में गर्मी की वजह इसके आसपास के राज्य हैं. दिल्ली के चारों तरफ जमीन ही जमीन है यानी इसके नजदीक न कोई पहाड़ है और न ही कोई समंदर बल्कि इससे कुछ दूर रेगिस्तानी राज्य राजस्थान है, जहां गर्मी से रेत तपना शुरू हो जाता है और वहां से आ रही हवाएं दिल्ली के तापमान को बढ़ाने लगती हैं. फिलहाल जो गर्मी है, उसके पीछे एक वजह पश्चिम से आ रही गर्म हवा भी है. इससे रेगिस्तानी गर्मी बहकर उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में आती है. इसकी वजह से दिल्ली और उसके आसपास का तापमान तेजी से बढ़ जाता है. यहां तक कि तापमान 50 के आंकड़े तक पहुंच गया है.

Advertisement

दिल्ली के बाहरी इलाके मुंगेशपुर और नरेला में मंगलवार को सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नजफगढ़ में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पीतमपुरा और पूसा में तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया. IMD के MD मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि ये ज्यादातर स्थानीय घटनाएं हैं और दिल्ली जैसे शहर में ऐसे असामान्य तापमान कई स्थानीय कारकों के कारण देखे जा सकते हैं.

मुंगेशपुर, नजफगढ़-पालम में ही इतनी गर्मी क्यों?
आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नजफगढ़ और मुंगेशपुर में इतना अधिक तापमान इसलिए हो रहा है क्योंकि ये शहर के बाहरी इलाके हैं. दूसरा कारण हवा की दिशा है. जब हवा पश्चिम से चलती है, तो ये उन क्षेत्रों को सबसे पहले प्रभावित करती है चूंकि वे बाहरी इलाके में हैं इसलिए यहां का तापमान तेजी से बढ़ता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement