दिल्ली के मोती नगर में मोबाइल रिपेयर शॉप के मालिक की दो लड़कों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मोती नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मोती नगर में मोबाइल रिपेयर शॉप के मालिक की दो लड़कों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. कथित तौर पर वर्कशॉप के बाहर हंगामा करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है. उन्होंने बताया कि उत्तम नगर निवासी इकबाल ने लड़कों को दुकान के बाहर हंगामा करने से रोकने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: चाकू घोंपकर पत्नी को मारा, पुलिस को देखा तो शव कार में छोड़कर भागा
आरोपी ने इकबाल पर चाकू से किए कई वार
इस दौरान उनके बीच कहासुनी हुई और एक लड़के ने वर्कशॉप के बाहर इकबाल पर चाकू से कई वार किए. अधिकारी ने बताया कि इकबाल का भतीजा अब्दुल मोबिन मौके पर पहुंचा और उसे एबीजी अस्पताल ले गया. हालांकि, अस्पताल में इकबाल को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, घटना से ठीक पहले इकबाल ने अपने भतीजे से काउंटर बंद करने को कहा था.
इस दौरान उसने दो लड़कों को अपनी दुकान के आसपास घूमते देखा. उसने बताया कि इकबाल ने पहले भी उन लड़कों को दुकान के आसपास घूमने पर डांटा था, जिसके चलते वे उससे पहले से ही रंजिश रखते थे. उन्होंने बताया कि मोती नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
aajtak.in