दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ के अंदर मसाज का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने पूछा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं. इसके साथ ही सत्येंद्र जैन को कैबिनेट मंत्री के पद से हटाने की मांग भी की है. बीजेपी के इन आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि BJP इतनी घटिया हरकत पर उतर आई कि बीमारी के इलाज का मजाक उड़ा रही है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि AAP अब SPA यानी स्पा मसाज पार्टी बन गई है. आम आदमी पार्टी, बदनाम दाम पार्टी बन गई है. अरविंद केजरीवाल इस मामले में चुप क्यों हैं. भाटिया ने सीएम केजरीवाल से पूछा कि महाठग कौन है और किसके इशारे पर ठगी होती है?
भाटिया ने केजरीवाल से पूछा कि सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट कैसे दे दिया. आपका कट्टर ईमानदार जेल में मसाज ले रहा है. इस कट्टर ठग को दिल्ली के मंत्री पद से क्यों नहीं हटाया गया है. अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री खुद को कानून से ऊपर समझते हैं अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो बताओ कहां छिपे हो.
मंत्री को जेल में दिया जा रहा VVIP ट्रीटमेंट: सिसोदिया
मोदी सरकार में VVIP कल्चर नहीं है. इसमें जनता ही VVIP है, लेकिन हम देख रहे हैं जेल में मंत्री को VVIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है जबकि जेल के अंदर कोई भी VVIP ट्रीटमेंट नहीं दिया जाना चाहिए. जेल के अंदर जैन टी शर्ट में बैठे हैं, जेल के कपड़े क्यों नहीं पहने हैं? जेल नियमों के मुताबिक, उनसे मिलने वालों की संख्या सीमित होती है, लेकिन जैन एक साथ 4 लोगों से बात कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह भारत रत्न पाने का इंतजार कर रहे हैं. उस वीडियो में बिसलेरी की बोतल भी देखी जा सकती है और जैन के पास एक टीवी भी है.
सिसोदिया ने दिया बीजेपी को जवाब
बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन को झूठे केस में जेल में बंद किया है. BJP इतनी घटिया हरकत में उतर आई कि बीमारी के इलाज का मज़ाक उड़ा रही है. देश के प्रधानमंत्री भी बीमार पड़ सकते हैं. उन्हें भी इलाज की जरूरत पड़ सकती है,
लेकिन वीडियो जारी करना घटिया हरकत है.
बीमारी का मजाक उड़ा रही बीजेपी: सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन 6 महीने से जेल में बंद हैं. उनको वहां गिरने से चोट लगी है. रीढ़ की हड्डी डेमेज है. नर्व पिंच हो गईं हैं. जैन की 2 सर्जरी भी हुई हैं, नर्व ब्लॉक डाले गए हैं. सत्येंद्र जैन को डॉक्टर ने फिजियो की सलाह दी थी. इस दौरान उन्होंने सिसोदिया की बीमारी के दस्तावेज भी दिखाए. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्येंद्र के वीडियो दिखाकर मजाक बना रहे हैं क्योंकि ये गुजरात और एमसीडी चुनाव हार रहे हैं. बीजेपी के अंदर कोई इंसानियत नहीं बची है.
मनोहर कहानियों से मंत्री को नहीं हटाया जा सकता: सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिए थे कि वीडियो जारी न हो. ये कोर्ट के आदेश का उलंघन है. बीजेपी को कूड़े के मुद्दे पर एमसीडी चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन बीमार आदमी के वीडियो पर लड़ रही है. वह कितनी भी नीचता कर ले, लेकिन आम आदमी पार्टी ही जीतेगी. बीजेपी की मनोहर कहानियों की वजह से ऐसे किसी को मंत्री पद से नहीं हटाया जा सकता है.
पंकज जैन / अमित भारद्वाज