दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया को मिला खास पोर्टफोलियो, सत्येंद्र जैन से छिना PWD विभाग

दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया को लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्लूडी का पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है. ये विभाग पिछले सात सालों से सत्येंद्र जैन के पास था. सरकार ने जैन से ये विभाग वापस लेने का कारण नहीं बताया. फिलहाल उनके पास कई अन्य विभाग अभी भी हैं.

Advertisement
Manish Sisodia and Satyendra Jain Manish Sisodia and Satyendra Jain

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 7 सालों से जैन के पास था PWD विभाग
  • सत्येंद्र जैन के पास अभी भी कई अन्य विभाग

दिल्ली सरकार के एक नोटिफिकेशन के अनुसार बुधवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) का प्रभार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित कर दिया गया है. ये विभाग पहले सत्येंद्र जैन के पास था. बता दें कि 2015 में आम आदमी पार्टी के अपने दम पर सत्ता में आने के बाद से जैन पिछले सात वर्षों से पीडब्ल्यूडी का प्रभार संभाल रहे थे.

Advertisement

जैन के पोर्टफोलियो में बदलाव का क्या कारण?

अधिसूचना में कहा गया है, 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार (व्यवसाय का आवंटन) नियम 1993 के नियम 3 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री के परामर्श से, मनीष सिसोदिया को लोक निर्माण विभाग का पोर्टफोलियो आवंटित कर रहे हैं'. दिल्ली सरकार ने जैन के पोर्टफोलियो में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है. हालांकि, उनके पास अभी भी स्वास्थ्य, गृह, शहरी विकास, उद्योग, जल और सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार है.

केजरवाल ने कहा था- पंजाब चुनाव से ठीक पहले..

बता दें कि पिछले महीने, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें सूत्रों से सूचित किया गया है कि प्रवर्तन विभाग (ईडी) पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जैन को गिरफ्तार कर सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के  नेता और कार्यकर्ता इन एजेंसियों से नहीं डरते, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.

Advertisement

'केंद्र सरकार रेड कराती है, कुछ नहीं मिलता'

केजरीवाल ने कहा था, केंद्र सरकार पहले भी दो बार उनके खिलाफ रेड करा चुकी है. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. लेकिन हम इस बार भी स्वागत करते हैं. जब भी बीजेपी चुनाव में कहीं हारने लगती है, तो सभी एजेंसियां लग जाती हैं. लेकिन हमें डर नहीं लगता है. क्योंकि आप ईमानदारी से काम करते हैं, तो ये बाधाएं आती हैं. हमें कोई डर नहीं है. क्योंकि हमने गलत काम नहीं किया. पहले भी कई बार मेरे ऊपर रेड हो चुकी है. मनीष सिसोदिया के ऊपर रेड हो चुकी है. जेल भी जा चुके हैं. हमें डर नहीं लगता. सत्येंद जैन को गिरफ्तार करेंगे. 5-6 दिन में जमानत मिल जाएगी. हमें कोई डर नहीं है. आप हम सबके के यहां एजेसिंयां भेजिए. हम सबका स्वागत करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement