'5 करोड़ दे देना वरना घर लड़के भेज दूंगा...', दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बिश्नोई गैंग ने शख्स को गोलियों से भूना

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए दिन-दहाड़े कत्ल और एक्सटोर्शन कॉल्स ने दिल्ली की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अपराधियों ने स्थानीय निवासियों और कारोबारियों में भय फैला दिया है. अब एक बार फिर बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ग्रेटर कैलाश में लोगों को फोन कर धमकी दी है. मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में की गई है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

दिल्ली का ग्रेटर कैलाश अब अपराध की भयानक घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है. साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में लारेंस बिश्नोई गैंग ने बीते कुछ दिन पहले एक शख्स को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों और कारोबारियों को दहशत में डाल दिया है.

दिल्ली में पिछले दिनों कई हाई-प्रोफाइल एक्सटोर्शन कॉल्स के मामले सामने आए हैं. ये कॉल्स लारेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के नाम से दी गई हैं. अज्ञात कॉलर्स ने दिल्ली के कई व्यवसायियों और मशहूर हस्तियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी है. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे दिल्ली के कारोबारियों में भय का माहौल बन गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने दुबई में बैठे 'कॉल सेंटर माफिया' से रंगदारी के लिए साउथ दिल्ली में करवाया था मर्डर?

विशेष सेल को ट्रांसफर हुए मामलों की जांच

दो नए एक्सटोर्शन कॉल मामलों की जांच अब स्पेशल सेल को सौंपी गई है. पहला मामला सैनिक फार्म में हुआ, जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बिल्डर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी. दूसरा मामला ग्रेटर कैलाश का है, जहां सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को 5 करोड़ की फिरौती के लिए कॉल किया गया था. दोनों ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करके स्पेशल सेल को जांच सौंप दी है.

रोहित गोदारा और लारेंस बिश्नोई के गुर्गों की बातचीत

रोहित गोदारा ने एक बिल्डर को कॉल करके पहली घटना को अंजाम दिया. उसने स्पष्ट रूप से कहा, "मैं लारेंस गैंग से रोहित बोल रहा हूं. 5 करोड़ की फिरौती चाहिए. अगर पैसे नहीं दिए तो बुरा अंजाम होगा. तेरा जवाब आ जाएगा तो ठीक है, नहीं तो फिर तैयार रहना."

Advertisement

उसने कॉल पर कहा, "तेरे को जो लगे न प्रशासन में जो डीएसपी-एसपी हो मेरी आवाज एक बार कंफर्म करवा लेना और भाई गलतफहमी में मत रहना कि फोन गया तो छोड़ देंगे. हम तो परछाई हैं. पीछा नहीं छोड़ते. अगर परिवार की सही सलामती रखनी है तो भाई बात कर लेना ठीक है."

दूसरी घटना में अमन बत्रा को आया फोन

दूसरी घटना में लारेंस गैंग के गुर्गे ने अमन बत्रा को धमकी दी, "लारेंस बिश्नोई ग्रुप से हूं. 5 करोड़ रुपए देना." हालांकि, दूसरी तरफ कॉल का रिस्पॉन्स देने वाले ने कहा, "सॉरी आपको गलतफहमी हो रही है कोई अमन नहीं बोल रहा." इस पर बिश्नोई के गुर्गे ने फिर कहा, "भाई तू झूठ क्यों बोल रहा, 40 जगह पता किया हूं."

यह भी पढ़ें: सलमान खान को फिर मिली धमकी, पिता सलीम के जरिए लॉरेंस बिश्नोई ने दिया मैसेज! देखें

कॉल के रिस्पॉन्डर ने आगे कहा, "मैं गांव से बोल रहा हूं सर. आपको गलतफहमी हो रही है. मैं जमुनापुर से प्रीतम बोल रहा हूं." हालांकि, फिर भी बिश्नोई के गुर्गे ने फोन किया और कहा, "हेलो अमन तेरे लिए फिर मैसेज है. लारेंस भाई का ये पुराना जानकार है. तेरे से गोल्डी भाई ने बात करनी है. तेरा नुकसान होगा. तेरे घर भेज दूंगा लड़के."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement