स्वतंत्रता दिवसः दिल्ली हाई अलर्ट पर, लगे संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर

मेट्रो स्टेशनों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान यात्रियों की चेकिंग कर रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के पोस्टर भी जारी किए हैं.

Advertisement
संदिग्धों के पोस्टर (फोटोः चिराग गोठी) संदिग्धों के पोस्टर (फोटोः चिराग गोठी)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकवादी हमले की चेतावनी के बाद राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस जमीन से आसमान तक सुरक्षा चाक-चौबंद करने में जुटी है. मेट्रो स्टेशनों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान अलग-अलग प्वाइंट्स पर यात्रियों को चेक कर रहे हैं, वहीं दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के पोस्टर भी जारी किए हैं.

संदिग्धों के पोस्टर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर चिपकाए गए हैं. इन पोस्टरों में से एक में खालिस्तान फोर्स के आतंकवादियों की तस्वीर है, तो दूसरे में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी. तीसरे पोस्टर में अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर छपी है. इन्हें कहीं भी देखे जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है. जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखने की बात कही गई है और नीचे नंबर भी दिए गए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ राजधानी के मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री प्वाइंट से लेकर एग्जिट प्वाइंट तक सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं. मेट्रो यात्रियों तक कई सुरक्षा घेरों से होकर गुजरना पड़ रहा है. गौरतलब है कि आतंकवादियों के मेट्रो को भी निशाना बनाने के खुफिया इनपुट के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

मेट्रो में प्रवेश करने वाले यात्रियों को अलग अलग प्वाइंट्स पर चेक किया जा रहा है. संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों के एंट्री प्वाइंट पर डीएफएमडी लगाए गए हैं और मेटल डिटेक्टर द्वारा भी चेकिंग के बाद ही यात्रियों को स्टेशन के अंदर एंट्री दी जा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी), सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम इसकी निगरानी कर रही है.

बता दें कि पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर लाल किले से तीन किलोमीटर के दायरे में आतंकवादी हमले की आशंका जताई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजामात करने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement