IGI एयरपोर्ट पर यात्री को पीटने वाले पायलट पर FIR दर्ज, अंकित दीवान की टूटी नाक की हड्डी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोप एक ऑफ ड्यूटी एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट पर है. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने मारपीट की जांच शुरू की (Photo: Social Media) दिल्ली पुलिस ने मारपीट की जांच शुरू की (Photo: Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से कथित मारपीट के मामले में जांच शुरू कर दी गई है. यह मामला एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ ड्यूटी पायलट से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है और सबूत जुटाए जा रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता अंकित दीवान को मंगलवार को बयान दर्ज कराने, सबूत सौंपने और मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया था. वहीं आरोपी पायलट की ओर से भी एक काउंटर शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बताया कि टर्मिनल 1 के सुरक्षा क्षेत्र में और उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की जा रही है. इन फुटेज के जरिए पूरे घटनाक्रम को क्रमवार तरीके से समझने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने दर्ज किया  प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 126 गलत तरीके से रोकना और धारा 351 आपराधिक धमकी के तहत एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर पीड़ित अंकित दीवान की ओर से सोमवार को ईमेल के जरिए दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई.

शिकायत के अनुसार, 19 दिसंबर को टर्मिनल 1 के सुरक्षा चेकपॉइंट के पास दीवान ने कुछ एयरलाइन कर्मचारियों द्वारा कतार तोड़े जाने पर आपत्ति जताई थी. इसी बात को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के कप्तान वीरेंद्र सेजवाल ने कथित रूप से सार्वजनिक स्थान पर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की.

Advertisement

अंकित दीवान ने मंगलवार को दर्ज कराए थे बयान

दीवान का आरोप है कि इस घटना में उन्हें चोटें आईं और उनकी सात वर्षीय बेटी मानसिक रूप से आहत हुई, जिसने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी. बाद में कराई गई सीटी स्कैन रिपोर्ट में उनकी नाक की बाईं हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि वह इस घटना से अवगत है और आरोपी पायलट को आंतरिक जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement