राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों (NCR) में बुधवार शाम को ही मौसम ने करवट ली. शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से राहत तो दी लेकिन जलभराव ने दिक्कत बढ़ा दी.
कई घंटों तक हुई बारिश की वजह से दिल्ली और NCR के इलाकों में जलभराव और जाम की दिक्कत रही. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम में भी सड़कें पानी से लबालब हो गईं. कई वाहन सड़कों पर फंस गए. इसके अलावा गुरुग्राम में तो घरों तक में पानी घुस आया.
दिल्ली में झमाझम बारिश
दिल्ली के प्रगति मैदान में शाम 7:15 बजे तक 38 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भारत मंडपम-प्रगति मैदान मथुरा रोड पर वॉटर लॉगिंग की स्थिति बनी हुई है. अभी थोड़ी देर पहले हुई तेज बारिश की वजह से यहां पर यातायात धीमा पड़ गया है और वॉटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिल रही है.
देखें तस्वीरें-
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा साझा किए गए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के एक दृश्य में राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश दिखाई दे रही है.
पहले भी जारी किया था अलर्ट
आपको बता दें कि IMD ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आगे भी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. अगले 2 दिनों में भी दिल्ली में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
कुमार कुणाल