हौज खास विलेज के कब्रिस्तान पर क्या है विवाद? AAP और BJP आमने-सामने

दिल्ली का हौज खास विलेज इस वक्त चर्चा में है. वहां नए-पुराने कब्रिस्तान को लेकर विवाद है. बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को घेरा जा रहा है. बीजेपी नेता का कहना है कि पुराने कब्रिस्तान का अतिक्रमण ना हटाकर दूसरी जगह नया कब्रिस्तान बनाया गया है.

Advertisement
हौज खास विलेज में बने कब्रिस्तान पर विवाद जोर पकड़ रहा है हौज खास विलेज में बने कब्रिस्तान पर विवाद जोर पकड़ रहा है

राम किंकर सिंह / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST

सोशल मीडिया मे इन दिनों हौज़ खास विलेज में बने कब्रिस्तान को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं जा रही हैं. आरोप लग रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती DDA की रिज़र्व फारेस्ट की ज़मीन पर नया कब्रिस्तान बना रहे हैं. नई बॉडी को वहां पर दफन किया जा रहा है. यह पूरा विवाद इसी बात को लेकर की शुरू हुआ था.

Advertisement

सबसे पहले स्थानीय बीजेपी नेता शैलेन्द सिंह मोंटी कुछ तस्वीरें लेकर सामने आए. शैलेन्द सिंह का आरोप है कि DDA रिज़र्व फारेस्ट की ज़मीन पर अचानक कुछ लोगों ने बीती 10 तारीख़ को शव दफ़न किया. शैलेन्द सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के कहने पर ऐसा किया गया क्योंकि सोमनाथ DDA के सदस्य भी हैं.

बीजेपी नेता शैलेन्द सिंह 2014 की वक्फ बोर्ड की एक चिट्ठी भी लेकर आए. उस चिट्ठी मे लिखा है कि हौज़ खास विलेज के कब्रिस्तान पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाए. शैलेन्द सिंह का कहना है कि पुराने कब्रिस्तान का अतिक्रमण ना हटाकर दूसरी जगह नया कब्रिस्तान बनाया गया है.

आज तक की टीम ज़ब उस कब्रिस्तान मे पहुंची तो देखा की कब्रिस्तान के बाहर एक बोर्ड लगा हुआ है, जो बेहद पुराना है, लोगों का कहना है कि यही पुराना कब्रिस्तान है. फिर आजतक की टीम उस नई कब्र की तरफ गई जो 10 तारीख को बनाई गई थी. यह कब्र जंगल के अंदर बीच में बनाई गई है.

Advertisement

कब्र पर सफेद चादर चढ़ी हुई थी, जिससे साफ पता चल रहा था कि ये कब्र हाल फिलहाल की ही है. हालांकि, कब्रिस्तान में जब हम 500 मीटर अंदर की तरफ और गए तो हमें कई और पुरानी कब्र दिखीं. कब्रिस्तान के बाहर एक मजार भी बनी हुई है.

सोमनाथ भारती ने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती से जब इन आरोपों के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब आने वाले चुनाव के लिए किया जा रहा है, ताकि हिन्दू-मुस्लिम किया जा सके. सोमनाथ भारती ने शैलेन्द सिंह पर DDA की ज़मीन हथियाने का आरोप लगाया. आरोप ये है की 2012 मे हौज़ खास विलेज के पंचायत घर पर शैलेन्द सिंह द्वारा कब्ज़ा किया गया, सोमनाथ ने कहा कि वह शैलेन्द सिंह को मानहानि के तहत लीगल नोटिस भेजेंगे.


सोमनाथ भारती बोले- सभी आरोप बेबुनियाद

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का कहना है कि शैलेंद्र सिंह मोंटी द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरीके से बेबुनियाद हैं. डीडीए की कई मीटिंग में उन्होंने शैलेंद्र सिंह मोंटी द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने का उठा मुद्दा उठाया है. डीडीए के रोज़ गार्डन के ग्रीन कवर को बर्बाद करके होटल बनाया है. जिससे 22 लाख किराया आता है.  2015 में डीडीए ने अतिक्रमण के खलाफ ऑर्डर कर रखा है. लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ. उसकी मांग की जा रही है, इस वजह से ये झूठ आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे कब्रिस्तान के मुद्दे पर बेवजह घेरा जा रहा है. सोमनाथ भारती ने कहा कि खुद भाजपा की पूर्व निगम पार्षद आर राधिका फोगाट ने माना है कि शैलेंद्र सिंह मोंटी द्वारा जो आरोप कब्रिस्तान की जमीन को लेकर लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement