दिल्ली-NCR में फिर खराब हुई हवा, GRAP-3 लागू, कंस्ट्रक्शन समेत इन पर लगा बैन

GRAP स्टेज 3, जिसे रविवार को रद्द कर दिया गया था, में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया है. चरण 3 के तहत कक्षा V तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में स्थानांतरित करना आवश्यक है. माता-पिता और छात्रों के पास जहाँ भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है.

Advertisement
दिल्ली में प्रदूषण की स्तर फिर बढ़ गया है (फाइल फोटो) दिल्ली में प्रदूषण की स्तर फिर बढ़ गया है (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में एक बार एयर क्वालिटी खराब होने पर केंद्र के पैनल ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत चरण 3 प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया है. दरअसल, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को 297 से बढ़कर शाम 4 बजे 357 पर पहुंच गया. अधिकारियों ने स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए चरण 3 के तहत निर्धारित प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया.

Advertisement

दरअसल, GRAP स्टेज 3, जिसे रविवार को रद्द कर दिया गया था, में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया है. चरण 3 के तहत कक्षा V तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में स्थानांतरित करना आवश्यक है. माता-पिता और छात्रों के पास जहाँ भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है.

इन चीजों पर भी बैन

स्टेज 3 के तहत, दिल्ली और आस-पास के एनसीआर जिलों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (चार पहिया वाहन) का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. विकलांग व्यक्तियों को छूट दी गई है. स्टेज 3 में दिल्ली में बीएस-IV या उससे पुराने मानकों वाले गैर-आवश्यक डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों पर भी प्रतिबंध है. 

बता दें कि सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र GRAP के तहत प्रतिबंध लागू करता है, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है - स्टेज I (खराब, AQI 201-300), स्टेज II (बहुत खराब, AQI 301-400), स्टेज III (गंभीर, AQI 401-450), और स्टेज IV (गंभीर प्लस, AQI 450 से ऊपर). प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियाँ, वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन, धान-पुआल जलाने, पटाखे फोड़ने और अन्य स्थानीय प्रदूषण स्रोतों के कारण सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर खतरनाक हो जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली की प्रदूषित हवा में सांस लेना प्रतिदिन लगभग 10 सिगरेट पीने के बराबर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement